
लखनऊ। लखनऊ स्थित शिक्षा भवन में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दफ़्तर में लगी, जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस घटना ने कार्यालय की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया।
एक्सपायरी डेट के फायर सिलेंडर लटकते मिले
आग लगने के बाद जब फायर सेफ्टी की जांच की गई तो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे फायर सिलेंडर एक्सपायर्ड पाए गए। न केवल ये सिलेंडर उपयोग लायक नहीं थे, बल्कि कई जगह अग्निशमन यंत्र ही मौजूद नहीं थे।
AC और वायरिंग बनी आग का कारण
शिक्षा भवन की दो मंजिला इमारत में तीन दर्जन से अधिक एसी लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर आग की घटनाएं वायरिंग फॉल्ट के कारण होती हैं, खासकर गर्मियों में। बीएसए कार्यालय में भी शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिए सुधार के निर्देश
घटना के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने शिक्षा भवन में फायर सेफ्टी सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में नियमित फायर ऑडिट कराया जाएगा और जरूरत के मुताबिक उपकरणों को बदला या ठीक किया जाएगा।