
Lucknow : आलमबाग में स्थित उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल में सोमवार तड़के अचानक सीसीटीवी और सर्वर रूम में आग लग गई। आग से धुआं उठते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीजों के साथ मौजूद तीमारदार अपने मरीजों को सुरक्षित करने में जुट गए। अस्पताल कर्मियों ने तुरंत आग की सूचना अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही आलमबाग और हजरतगंज से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल के अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया।
आलमबाग अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल के सीसीटीवी और सर्वर रूम में अचानक आग लग गई थी। आलमबाग और हजरतगंज से पहुंची दमकल टीमों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुई होगी। जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










