
Lucknow : डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के मोहान रोड कैंपस में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। फायर टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला… सोमवार रात करीब 10 बजे मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी कैंपस से अचानक आग लगने की जानकारी आलमबाग फायर स्टेशन को मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दो फायर टैंकर मौके पर रवाना किए गए।
फायर टीम जब वहां पहुंची, तब बैंक के अंदर तेज लपटें उठ रही थीं और पूरा परिसर धुएँ से भर चुका था। बैंक का ताला बंद था, जिसके चलते फायर फाइटर्स ने तुरंत खिड़कियों के शीशे तोड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
थोड़ी देर बाद बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और ताला खोला। इसके बाद फायर टीम सीधे बैंक के अंदर दाखिल हुई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती के मुताबिक, बैंक की उपलब्ध करेंसी पहले ही करेंसी चेस्ट भेजी जा चुकी थी, जिससे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, आग में कंप्यूटर, फर्नीचर और कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।
घटना के दौरान यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड प्रवीण यादव भी मौके पर मौजूद रहे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़े : BLO ने क्यों खाया जहर? मौत से पहले पत्नी से कहा था- SDM, BDO और लेखपाल बना रहे थे दबाव… SIR ने ली एक और जान!












