
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में पांच दिन पूर्व बाजार जा रही एक वृद्धा का टप्पेबाजों ने रास्ता रोक चाकू दिखाकर गहने लूटने का भय दिखा गले में पहना हुआ सोने का चेन उतरवा लिया और एक रुमाल में गांठ बांध वृद्धा को थमा चलते बने ।घर पहुंच अपने साथ हुए टप्पेबाजी की जानकारी वृद्धा ने अपने बेटे को बताई,बेटे की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी1 में रहने वाले दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्व राम गोपाल पाण्डेय के अनुसार बीते 5 नवंबर की शाम उनकी मां मीरा पाण्डेय घर के काम से सेक्टर डी गई हुई थी वहीं बाइक और स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनकी माता का रास्ता रोक लिया और कहने लगे कि आगे कुछ लोग चाकू दिखाकर गहने लूट ले रहे है इसलिए आप अपनी चेन उतार दीजिए।
युवकों के झांसे में आई उनकी माता ने अपने गले से सोने की चेन उतार दिया इस दौरान उनमें से एक युवक ने चेन लेकर रुमाल में गांठ बना उनकी माता को थमा दिया और चलते बने । आरोप है कि जब उनकी माता ने रुमाल खोला तो चेन नदारद था जिसकी जानकारी उन्होंने अपने बेटे को दी। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरे फुटेज आधार पर टप्पेबाज युवकों का तलाश किया जा रहा है।












