लखनऊ : नगर पंचायत कार्यालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन, महिला कार्यकर्ताओं ने अधिशाषी अधिकारी पर लगाएं गंभीर आरोप

लखनऊ, बीकेटी। नगर पंचायत बख्शी का तालाब कार्यालय के बाहर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।

संगठन के तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीकेटी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से उनके कार्यालय पर आवास पाने के बारे में बात करने गई थी। जहां अधिशाषी अधिकारी द्वारा महिला कार्यकर्ताओं से अश्लील बातें व रात में आने को कहा जिससे नाराज होकर महिला कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर नगर पंचायत कार्यालय के बाहर किसानों का जमावड़ा लगने लगा। जहां किसानों ने जम कर हंगामा काटा।

किसानों द्वारा हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालने का प्रयास किया। लेकिन नाराज किसान संगठन के लोग मानने को तैयार नहीं हुए।वही किसानों ने कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर अधिशाषी अधिकारी के तबादले व पुलिस कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

वही बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश रावत ने बताया कि इससे पहले भी अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वही जब इस बारे में बीकेटी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश की गई है वही कार्यालय में आई महिलाएं उनके क्षेत्र के बाहर की थी। कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य उच्च अधिकारियों को भेज कर सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़े : Delhi CM Rekha Gupta : शख्स ने पहले कागज थमाया और जड़ दिया थप्पड़, फिर सीएम रेखा गुप्ता को गाली भी दी, आरोपी हिरासत में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें