
- मौका पाकर भाग गए तीन फर्जी बाबा
लखनऊ । फर्जी बाबाओ ने यातायात पुलिस कर्मी संदीप को बेहोश कर उसके पास से सोने की चेन लूट ली । पुलिसकर्मी को बेहोश होता देख आसपास के दूकानदार और राहगीरों ने दौड़ कर पुलिसकर्मी को बचाया और चार फर्जी बाबाओं में से एक को पकड़ लिया ।
फर्जी बाबा या घुमंतू गिरोह के सदस्य राजधानी में सक्रिय हैं। इस गिरोह के सदस्यों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम जनता की बात छोड़िये उन्होंने पुलिसकर्मियो को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ये फर्जी बाबा या घुमंतू गिरोह के सदस्य मीठी बातों में फांसकर उनके घर का हाल जान लेते है और समस्या के निवारण के नाम पर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देते है और मौका पाकर लूट कर फरार हो जाते हैं।
राजधानी के महानगर गोले चौराहे के पास यातायात आरक्षी संदीप कुमार तैनात हैं। बाबाओं के भेष में चार घुमंतू गिरोह के सदस्यों ने पहले संदीप को अपनी बातों के जाल में फसाया फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर संदीप को बेहोश कर दिया। बेहोश होता देख सोने की चेन लूटकर फरार होने वाले ही थे कि तभी स्थानीय दुकानदारों ने संदीप को बहोश होते देख लिया और उस तरफ दौड़ पड़े ।
एक आरोपित बाबा दबोच कर महानगर थाने के सुपुर्द कर दिया तथा शेष तीन फर्जी बाबा भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने महानगर पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलकर रख दी है।