लखनऊ: ईओडब्ल्यू ने खाद्यान्न घोटाले में फरार चले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


लखनऊ: श्रावस्ती में वित्तीय वर्ष.2018-19 में लगभग 27 लाख रूपये के गेहूं घोटाले से संबंधित फरार चल रहे 3 अभियुक्तों को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये मोतीलाल यादव पुत्र रामप्रकाश,राजकुमार गुप्ता पुत्र छोटकन गुप्ता, सच्चिदान्द शुक्ला पुत्र अश्वनी कुमार शुक्ला निवासी ग्राम तेन्दुआ पंडित थाना न्यू गार्डेन श्रावस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी फसल वर्ष 2018-19 में श्रावस्ती में धान,गेहूं की खरीद के लिये महिला उपभोक्ता सहकारी समिति का गठन कर समिति तेन्दुआ पडित,कटरा के सचिव व केन्द्र प्रभारी द्वारा गेहू,धान की खरीद किसानों से न करके बल्कि बिचौलियों से किया गया और बिचौलिये किसानो से सस्ते दामों पर गेहूं ओर धान खरीद लेते थे तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी किसानो को न मिलकर व्यापारी,बिचौलिये के खाते में चली जाती थी और ये आपस में बॉट लेते थे । किसानों के नाम पर फर्जी रसीद 06आर काटकर गेहूं,धान की खरीद दिखा दी जाती थी । इस घोटाले में आरोपियों ने करीब 26 लाख राजकीय धन का गबन किया।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…