लखनऊ : ऐशबाग स्टेशन पर शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतरा, तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित

लखनऊ। बुधवार को दोपहर शंटिग के दौरान ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर इंजन पटरी से उतर गया। पटरी से उतरते ही ऐशबाग स्टेशन का रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इंजन पटरी से उतरते ही पास के पोल से टकरा गया जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और स्टापर भी टूट गया। लगभग दो धंटे तक रेल यातायात बाधित रहने के कारण तीन ट्रेने प्रभावित हुईं।

ऐशबाग स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के उतरते ही जोर की आवाज हुई और इंजन पास के खंभे से टकरा गया। पोल से टकराते ही पोल क्षतिग्रस्त हो गया और रेल रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। इंजन के पटरी से उतरते ही रेल अधिकारियों में हडकम्प मच गया। इंजन के पटरी पर फंसे होने से टेªनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया।

इस बीच मौके पर पहंुचे रेल अधिकारियों ने इंजन को फिर से पटरी पर वापस लौटाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद रेल यातायात फिर से शुरू हो सका। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार दो बजे ऐशबाग रेलवे यार्ड में शंटिग के दौरान इंजन डिरेल हो गया ,जिससे रेल प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो गया। ट्रेनों का आवागमन बंद किया गया।

रेस्टोरेशन कार्य के सवा चार बजे बाद रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सका। डिरेल के दौरान तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं जिनमें ट्रेन संख्या 15109 को गोमतीनगर में रोका गया। ट्रेन संख्या 15204 को 69 मिनट और ट्रेन संख्या 15032 को 48 मिनट लखनऊ जंक्शन पर रोक कर चलाया गया।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें