लखनऊ: उपभोक्ता के साथ अमर्यादित आचरण पर ऊर्जा मंत्री ने किया अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • बर्दाश्त नहीं की जाएगी लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, शटडाउन, बिजली कटौती

लखनऊ: बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह और मूडघाट बस्ती के उपभोक्ता भरत पांडे के मध्य विद्युत आपूर्ति को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो का सोशल मीडिया में वायरल का त्वरित संज्ञान लेकर बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह पर शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार ने बस्ती के अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक कार्यालयए वाराणसी से संबंध रहेंगे। बस्ती के निलंबित अधीक्षण अभियंता पर विद्युत आपूर्ति को लेकर फोन पर उपभोक्ता से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण न कराने तथा कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों में घोर लापरवाही बरतने के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शख्त कार्रवाई की गई और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्तुति की जा रही।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने विद्युत विभाग के सभी को सख्त निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मर्यादित व्यवहार न करने, कार्यों के प्रति उदासीनता एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान न करने वाले कार्मिकों पर सख्त एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उपभोक्ता देवो भवः, की नीति को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष से लेकर निचले स्तर तक के कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रदेश के विकास में बाधा बन रहे कार्मिकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। 03 वर्षों से विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए 26 हजार करोड रुपए से अधिक के कार्य कराए गए है लेकिन कुछ कार्मिकों की संवेदनहीनता और लापरवाही की बदौलत विद्युत विभाग के साथ प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल