
- फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने बृजेश पाठक से की मुलाकात
- मुलाकात में अभिनेत्री यामी गौतम भी शामिल
- फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े और लोग भी रहे शामिल
- फील निर्माण से जुड़े हर संभव मदद का बृजेश पाठक ने दिया आश्वासन
- डिप्टी CM बृजेश पाठक के आवास पर फिल्मी सितारों ने की मुलाकात
लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम ने उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान, बृजेश पाठक ने फिल्म निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं में सहयोग देने का आश्वासन दिया और स्थानीय फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया।
इस बातचीत में फिल्मों में सहयोग, प्रोडक्शन सुविधाओं और स्थानीय कलाकारों के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। बौद्धिक संपदा के संरक्षण और फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल बनाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “हम प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं और यहां की प्रतिभाओं को सही प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”