Lucknow : दीपावली पर रिकार्ड बिजली आपूर्ति का कर्मचारियों ने लिया संकल्प

  • अभियंता संघ ने चिन्तन मंथन शिविर में लिया निर्णय

Lucknow : दीपावली पर्व पर रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली अभियन्ता अतिरिक्त प्रयास कर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करेंगे। दीपावली के पहले 16 अक्टूबर को अभियन्ता संघ की सभा होगी जिसमें दीपावली पर्व के दौरान रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति के लिए योजना बनाई जायेगी और इसे क्रियान्वित किया जायेगा । राजधानी में चिन्तन मंथन शिविर में अभियन्ता संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

चिन्तन मंथन शिविर में मुख्य वक्ता आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के बाद दिए जाने वाले विकल्पों का विस्तार से विश्लेषण कर उसे खारिज कर दिया । शिविर को संबोधित करते हुए जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बिजली इंजीनियरों को निजीकरण से होने वाली क्षति से अवगत कराया और आह्वान किया कि निजीकरण का टेंडर होते ही सामूहिक जेल भरो आन्दोलन की तैयारी की जाए। यह संकल्प लिया गया कि निजीकरण के विरोध में 319 दिन से चल रहा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता। चिन्तन मंथन शिविर का मुख्य उद्देश्य अभियंताओं को निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष के लिये प्रशिक्षित करना है।

ऐसे पांच शिविर डिस्कॉम स्तर पर आयोजित किए जाने हैं जिसमें मेरठ, आगरा, वाराणसी और लखनऊ में शिविर हो चुका है। अभियन्ता संकल्प लेकर सामने आएं तो उप्र में पॉवर सेक्टर में निजी घरानों को रोकना कोई कठिन काम नहीं है। शिविर में संयुक्त सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव,संगठन सचिव जगदीश पटेल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें