
लखनऊ। बिजली के निजीकरण के खिलाफ उपभोक्ताओं, किसानों और कर्मचारियों ने एक विशाल रैली और जनसभा का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर विद्युत निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अंतर्गत रैली में मौजूद लोगों ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ मत व्यक्त किया और सरकार से अपील की है कि वह इस निर्णय पर पुनर्विचार करे।