
Lucknow : आशियाना क्षेत्र में संचालित ईएमआरआई कार्यदाई संस्था का मैसेजिंग सेंटर हैक कर ठप्प कर दिया गया जिससे एम्बुलेंस सेवा बाधित हो गई । संस्था के प्रमुख ने एक कंपनी पर हैक कर सरकारी सेवाओं को बाधित करने का आरोप लगा आशियाना थाने में शिकायत की है।
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर डी1 में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज का ऑफिस संचालित है जो प्रदेश में आपातकालीन 108,102 एम्बुलेंस सेवा संचालित करती है। कंपनी के हेड एचआर राज कमल राय के अनुसार बीते 19 नवंबर की शाम करीब 5 बजे से कंपनी केस ऐसाइमेंट मैसेज सेंटर ठप्प हो गया है जिससे आपात सेवा से संबंधित मैसेज प्राप्त होते है और सेंड किया जाता है ।इस कारण आपात सेवा पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। संस्था प्रमुख के अनुसार उन्हें आशंका है कि यह एलाइव मोबाइल प्रा लिमिटेड द्वारा किया गया है चूंकि पूर्व में भी इस द्वारा संस्था के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर गैर कानूनी तरीके के एसएमएस सर्विस को बाधित किया चुका है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि संस्था की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।










