लखनऊ: किसान पथ को शहर से जोड़ने वाला एलीवेटेड रोड मैप तैयार

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बुधवार काे बताया कि किसान पथ को शहर से जोड़ने वाली एलीवेटेड रोड का मैप तैयार हो चुका है। इस नये एलीवेटेड रोड की शुरूआत पॉलिटेक्निक चौराहे से बांयी ओर से होगा और लौलाई होते हुए इंदिरा नहर के पास किसान पथ से जुड़ जायेगा।

एलडीए अपर सचिव ने बताया कि 10 किमी. की लम्बाई वाले एलीवेटेड रोड को पूरा करने के लिए सेतु निगम को जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है। एलडीए की समिति के सामने रोड मैप प्रस्तुत किया जा चुका है और जल्द ही एलीवेटेड रोड को लेकर कार्य आरम्भ हो जायेगा। नये एलीवेटेड रोड के बनने से अयोध्या मार्ग के लिए आवागमन जाम मुक्त हाेना संभव हाेगा।

अपर सचिव ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक भूतल पर 21 जगहों पर अतिक्रमण पाया गया है। इस अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के भीतर हटाने के लिए एलडीए दस्ता काे निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण मुक्त हाेते ही एलीवेटेड रोड के निर्माण बिना व्यवधान के शुरू कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर