लखनऊ : खंभे से दूसरा तार और तार में कट लगाकर चोरी कर रहे बिजली, नायाब फार्मूले से विद्युत विभाग अंजान !

  • घरों में स्ट्रीट लाइट लगवाकर केबल से चोरी कर रहे बिजली
  • पूरे प्रदेश में चोर अपना रहे बिजली चोरी के नायाब फार्मूले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली चोर चोरी के नये-नये फार्मूले अपना रहे हैं। कोई खंभे से दूसरा तार ही लगाकर बिजली चोरी किये ले रहा है तो कोई घरों में स्ट्रीट लाइट लगवाकर स्ट्रीट लाइट के तार से ही बिजली चोरी कर रहा है। चोरों ने पूरे प्रदेश में बिजली चोरी के नये और नायाब फामूर्ले तलाश कर लिये हैं। ऐसा नहीं है कि बिजली विभाग इन नये-नये फार्मूलों को समझ नहीं रहा है। बिजली विभाग ऐसी चोरियों से पूरी तरह भिज्ञ है लेकिन उसकी बिजली चोरी अभियान की रफ्तार बहुत सुस्त है।

बिजली चोरी रोकने के लिए गठित विजिलेंस टीम के प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने अवर अभियन्ता राजेश कुमार, बृजनाथ यादव, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, अंजनी कुमार राय के साथ बाजनगर काकोरी के उपभोक्ता नासिर पुत्र राशिद को मीटर के अतिरिक्त एलटी लाइन से कटिया तार जोड़कर 6 किलोवाट विद्युत भार का उपभोग घरेलू परिसर में करते पकड़ा। इसी तरह से तौफीक पुत्र स्व वसीम निवासी बाजनगर थाना काकोरी लखनऊ द्वारा मीटर के अतिरिक्त एलटी लाइन से कटिया तार जोड़कर 5 किलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पकड़ा।

विद्युत चोरी चेकिंग के दौरान उपभोक्ता महेश प्रताप सिंह पुत्र स्व हरिनारायण निवासी भौली बीकेटी भी खंभे से एक अतिरिक्त केबिल जोड़कर 6 किलोवाट बिजली चोरी कर रहे थे। राजधानी के बाद उन्नाव में भी बिजली चोरी चेकिंग के दौरान उपभोक्ता सफीक हुसैन पुत्र स्व रफीक हुसैन निवासी मकान नं 603 जवाहर नगर उन्नाव में सर्विस केबिल में कट लगाकर 5 किलोवाट चोरी करते हुए पकड़े गये।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें