लखनऊ : बिजली कर्मचारियों को मिला जेई संगठन का साथ, मिलकर करेंगे आंदोलन

  • दोनों संगठन साथ तैयार करेंगे रणनीति

लखनऊ। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति और जूनियर इंजीनियर्स संगठन आपसी सामंजस्य के साथ आंदोलन की रूप रेखा बनाएंगे और आंदोलन के सभी कार्यक्रम साथ मिलकर करेंगे। बिजली कर्मचारियों को अब जूनियर इंजीनियरों का साथ मिल जाने से हड़ताल का कहीं अधिक असर होता दिखाई देने लगा है।

संघर्ष समिति और जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मीटिंग में संघर्ष समिति के सभी घटक संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारी संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे, ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष आर के त्रिवेदी और जूनियर इंजीनियर्स संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव तथा महासचिव बलबीर यादव सम्मिलित थे।

बैठक के बाद बिजली कर्मचारियों ,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं के नाम जारी संयुक्त अपील में कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए आंधी तूफान के बाद बिजली कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करें जिससे उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ न हो। संयुक्त किसान मोर्चा की प्रांतीय समिति ने संघर्ष समिति की आन्दोलन के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याएं अटेंड करने की नीति को जनपक्षीय नीति बताते हुए निजीकरण के विरोध चल रहे आंदोलन का समर्थन किया है।

संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण विरोधी आंदोलन में बिजली कर्मचारी पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन के साथ असहयोग कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को साथ लेकर चल रहे हैं और उपभोक्ताओं की समस्याएं अटेंड की जा रही है। इस निर्णय के बाद वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और अनपरा में विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/

यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें