लखनऊ: बिजली कर्मचारियों ने फिर किया मीटर लगाने का विरोध,जानकीपुरम और गोमतीनगर कार्यालयों में प्रदर्शन

  • यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने कहा बिना मीटर लगाये अब नहीं मिलेगा आवास

लखनऊ: अपने आवासों में बिजली मीटर लगाये जाने का सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने जोरदार विरोध किया। बिजली कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता गोमतीनगर कार्यालय और जानकीपुरम जोन कार्यालय पर प्रदर्शन कर मीटर लगाने पर कड़ा विरोध जताया।

बिजली कर्मचारियों के आवासों पर लगाये जा रहे मीटर को लेकर बिजली कर्मचारी सोमवार सुबह से आक्रोशित थे। दोपहर में बिजली कर्मचारियों ने मीटर के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। सेंट्रल जोन नींबू पार्क के पास बीते दिनों बिजली कर्मचारियों ने मीटर लगाये जाने के विरोध के साथ ही मुख्य अभियंता का घेराव भी किया था लेकिन बिजली कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाये जाने की प्रक्रिया नहीं रूकी । इससे भडके बिजली कर्मचारियों ने गोमतीनगर कार्यालय और जानकीपुरम जोन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि हम मीटर अपने घरों में नहीं लगने देंगे। बिजली विभाग में कर्मचारियों के आवासों में मीटर लगाये जाने को लेकर हो रहे विरोध पर उ.प्र. पावर कारपोरेषन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डा. आषीश कुमार गोयल ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों से अपील की है कि यदि वे विभागीय आवासों में रहते है तो शीघ्र स्मार्ट मीटर लगवा लें। यह मीटर एनर्जी एकाउन्टिंग के लिये लगाये जा रहे है। सभी कार्मिकों को पूर्ववत् छूट की सुविधा जारी रहेगी।

अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि अब ऊर्जा निगमों के कार्मिकों को विभागीय आवास के लिये स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देनी होगी। तभी उन्हे निगम के आवास आवंटित होगें।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत