लखनऊ : बाइक सवार लुटेरों से भिड़ी बुजुर्ग, बदमाश नहीं लूट पाए चेन

लखनऊ। कृष्णा नगर इलाके में शुक्रवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान, बाइक सवार दो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला से चैन छीनने की कोशिश की। महिला से भिड़ंत होने पर, लुटेरे चैन छोड़कर भाग गए।

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पंडित खेड़ा, नीलयम कॉलोनी में, पुलिस विभाग से रिटायर मुलायम सिंह अपनी पत्नी उर्मिला और अन्य परिवार के साथ रहते थे। रोज की तरह, बुजुर्ग उर्मिला शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं। इस दौरान, एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने वृद्धा के गले से झपट्टा मारकर चेन छीनने की कोशिश की।

वृद्धा ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और उनके ऊपर कूद पड़ी। इस संघर्ष के बीच, वृद्धा गिर पड़ी और उन्हें चोटें भी आईं। लेकिन, वृद्धा का हौसला नहीं टूटा, और उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इस आवाज़ पर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बदमाश, हौसला हारकर, चेन फेंककर बाइक से काशीराम कॉलोनी की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल नंबर पर दी। इसके बाद, कृष्णा नगर पुलिस ने लिखित शिकायत मिली और बदमाशों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें