Lucknow : काकोरी के मंदिर में सांस के रोगी बुजुर्ग से पेशाब चटवायी, आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

Lucknow : बड़े बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता न सिर्फ कम होती जा रही है बल्कि मानवता का हनन भी किया जा रहा है। लखनऊ के काकोरी नगर पंचायत के शीतला देवी मंदिर के परिसर में सांस के रोगी दलित बुजुर्ग से जबरन गंदगी चटवाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया और एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल को वहां भेजा।
वरिष्ठ नागरिक रामपाल ने बताया कि वह शीतला देवी मंदिर में गए थे और सांस के रोगी हैं। खासी आने पर उनका अपने पर नियंत्रण नहीं रहा और पेशाब हो गया। इस पर वहां मौजूद पम्मू नाम के व्यक्ति ने उन्हें डराकर पेशाब चटवाई। रामपाल ने वो दवाएं भी दिखाई जो वो खाते हैं।

रामपाल से मुलाकात में पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ है। आरोपी को सजा मिलेगी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम हमेशा ही अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। मामले में न्याय होगा। ऐसा व्यवहार किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। सपा सांसद आरके चौधरी और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम समेत कई सामाजिक संगठन के लोग भी पीड़ित रामपाल के घर पहुंचे। उन्होंने रामपाल और उनके परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और प्रतिनिधिमंडल को बुधवार सुबह बुजुर्ग से मुलाकात करने के लिए भेजा।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, मलिहाबाद विधायक जय देवी और मोहनलालगंज विधायक अमरीश रावत सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने बुजुर्ग हालचाल लिया और मदद का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें