Lucknow : फर्जी कागजों के सहारे 100 करोड़ के होम लोन के गबन में आठ गिरफ्तार

  • कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई बैंकों से धोखाधड़ी

Lucknow : कूट रचित दस्तावेज़ बनाकर बैंकों से 100 करोड़ से अधिक के होम लोन लेकर गबन के आरोप में यूपी एसटीएफ ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने कूट रचित दस्तावेज़ों का प्रयोग करके फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई बैंकों से धोखाधड़ी की। इस क्रम में 100 करोड़ से अधिक का होम लोन लेकर गबन करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम हैं: रामकुमार, नितिन जैन, मो. वसी, शमशाद आलम, इन्द्रकुमार कर्माकर, अनुज यादव, ताहिर हुसैन और अशोक उर्फ दीपक जैन उर्फ रिकी। अभियुक्तों के पास से मामले में प्रयुक्त मोबाइल, चार पहिया वाहन और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए।

सभी अभियुक्तों को एसटीएफ फील्ड यूनिट, गौतमबुद्धनगर थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें