
Lucknow : कृष्णानगर पुलिस ने दो दिन पूर्व घर के सामने खड़ी ई-रिक्शा से बैटरी चोरी किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार सुबह करीब 4:10 बजे बैकुंठ धाम वीआईपी रोड के पास से कार सवार चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने 18 ई-रिक्शा बैटरियां तथा चोरों के पास से 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस कार और बरामद सामान के आधार पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
पकड़े गए चोरों में इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सर्वेश त्रिपाठी, घूंघटेर बाराबंकी निवासी विकास सिंह, बद्दूपुर बाराबंकी निवासी अभिषेक सिंह और जमई पुत्र मुख्यार निवासी ख़ुटना चौराहा, बहराइच शामिल हैं।











