लखनऊ : नशे में चूर दबंगों ने घर के बाहर खड़ी महिला की कार में की तोड़फोड़, विरोध पर परिवार के लोगों को पीटा

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में नशे में चूर दबंगों ने घर के बाहर खड़ी महिला की कार में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर परिवारजनों की पीटाई कर, लोहे की राड व डंडे से हमला कर फरार हो गए।

आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम निवासी मोहिनी, पत्नी मनीष कुमार मौर्या, के अनुसार, बीते 16 जून की रात लगभग 10 बजे, कुछ नशे में धुत दबंग उनकी कार में तोड़फोड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर, उक्त दबंगों ने उनके परिवारजनों पर लोहे की राड व डंडे से हमला किया और धमकी देकर फरार हो गए।

उन्होंने पुलिस को कंट्रोल नंबर पर सूचना दी, और स्थानीय आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें