जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आज मैं जनपद लखनऊ के सभी सम्मानित मतदाताओ धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ ने रिकार्ड वोटिंग करते हुए पहली बार जनपद वोटिंग में फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त किया है। जनपद को वोटिंग में फर्स्ट डिवाइन दिलाने के लिए सम्मानित मतदाताओ और मीडिया ने अत्यधिक सहयोग प्रदान किया। साथ ही साथ ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया के सभी सम्मानित साथियों का भी धन्यवाद दिया गया कि इस पूरे अभियान का मीडिया द्वारा बढ़चढ़ कर प्रचार प्रसार किया गया कि लखनऊ को इस बार रिकार्ड वोटिंग करना है।
उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ की 9 विधानसभाओं के कुल 4062 बूथों पर कल 23 फरवरी को सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ है और अयोग के मानकों के अनुरूप सारे स्ट्रांग रूम प्रिपरेशन, उनमे सारी evm राजनैतिक दलों,उनके प्रतिनिधियों,प्रत्याशियो व प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में सील कराई गई। साथ ही मानक के अनुसार परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पहला और दूसरे घेरी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन को और आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सी0आई0एस0एफ0 को दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज रमाबाई स्थल में सामान्य प्रेक्षक 168 मलिहाबाद तुकाराम हरिभाऊ मुंडे, 169 बक्शी का तालाब जोराम बेडा, 170 सरोजनीनगर एवं 175 कैंट बेनुधार बेहरा, 171 लखनऊ पश्चिम एवं 174 लखनऊ मध्य तेज प्रताप सिंह फूलका, 172 लखनऊ उत्तर एवं 173 लखनऊ पूर्व विनय सिंह, 176 मोहनलालगंज के. मनिका राज की उपस्थिति में कल 23 फरवरी को हुए मतदान की स्क्रूटनी सुबह 11 बजे से शुरू की गई। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्क्रूटनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी बूथो पर शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान सम्पन्न हुआ है। अतः किसी भी बूथ पर कोई रिपोलिंग की आवश्यकता नही है।