लखनऊ: डीएम अपनी निगरानी में कराएं समीक्षा,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा -मुख्य सचिव

लखनऊ: सभी जिलाधिकारी पूरी परीक्षा प्रक्रिया और सभी आवश्यक व्यस्थायें अपनी व्यक्तिगत निगरानी में करायें।सीएम मॉडल स्कूल के लिए जिन जिलो के द्वारा अभी तक साइट का चिन्हांकन नहीं किया है या बेसिक शिक्षा विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया है वह बिना किसी देरी के प्रस्ताव संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दे। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान अध्किारियों को यह निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारु, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के कड़े निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए जाएं। केंद्रों पर बायोमीट्रिक सत्यापन और फ्रीस्किंग का कार्य तेजी से पूरा किया जाए ताकि परीक्षा केन्द्रों पर लंबी कतारे न लगे। बारिश की स्थिति में अभ्यर्थियों भीगे न इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले से कर ली जायें।

अंतिम समय में केंद्र व्यवस्थापक को बदलने की अनुमति किसी को न दी जाये। उन्होंने समय पर सही प्रश्नपत्र की निकासी पर विशेष जोर दिया। गोपनीय पैकेट किसी भी दशा में कन्ट्रोल रूम या परीक्षा कक्ष के अन्यत्र न खोला जाये। अप्रयुक्त प्रश्नपत्रों की कक्ष में ही सीलिंग हो, किसी भी दशा में प्रश्नपत्र परीक्षा समाप्ति के पूर्व सम्बन्धित कक्ष के बाहर न जाये। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, चेयरमैन यूपीएसएसएससी एस.एन.साबत, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास लीना जौहरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल