
Lucknow : किशोरवय के उदीयमान प्रतिभाओं में शामिल दिव्यांश यादव और शौर्य सिंह ने उत्तराखंड महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांश यादव ने गिटार की सुरमई धुनों पर ऐसा माहौल बनाया कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। वहीं, शौर्य सिंह ने एक के बाद एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय की खूब वाहवाही बटोरी।

महोत्सव की आयोजन समिति ने दोनों ही प्रतिभाशाली कलाकारों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने उनकी प्रस्तुतियों को न सिर्फ सराहा, बल्कि भावी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।










