
- लोग बंधु चौराहे पर लगे जर्जर हाई मास्क को तत्काल हटाकर नए हाई मास्क लगाने के निर्देश-मंडलायुक्त
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) श्री प्रथमेश कुमार ने आज एलडीए के निर्माणधीन कार्यो व पार्को के सुदृढ़ीकरण कार्यों का जायजा लेने के लिए निकले फील्ड पर, इस अवसर पर एलडीए के मुख्य अभियंता श्री नवनीत शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने चार एकड़ में विकसित गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क मेंटेनेंस का टेंडर निकाल कर पार्क के सौंदर्यीकरण/रेनोवेशन व सिविल कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। लोकबंधु चौराहे के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि एलडीए द्वारा रोड वाइंडिंनिग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता व मानक विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में संपूर्ण सिविल कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। लोग बंधु चौराहे पर लगे जर्जर हाई मास्क को तत्काल हटाकर नए हाई मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए। चौराहे पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी की जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने अवध इनडोर स्पोर्ट स्टेडियम (आशियाना) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम में प्लेयर ऑफ मेंबर की संख्या में बढ़ोतरी की जाए साथ ही इनडोर स्पोर्ट स्टेडियम व सभी गेमों का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराया जाए। इंन डोर स्टेडियम की क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के क्रम में वनस्थली पार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना पेड़ों की कटाई-छटाई एवं हरियाली को न छेड़ते हुए पार्क का सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें: जम्मू में स्कॉलरशिप स्कीम घोटाला : फर्जी दाखिला कर करोड़ों की हेराफेरी करने पर 7 कॉलेजों पर FIR दर्ज










