Lucknow : मंडलायुक्त ने बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अचौक निरीक्षण, चिकित्सा अधीक्षक को लगाई फटकार

Lucknow : लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने अचौक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और अस्पताल में गंदगी देख भड़क गए।

वहीं, अस्पताल में बने न्यू बॉर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट में लगे रेडिएंट वार्मर के बेड पर रक्त के धब्बे एवं बालों को देखकर चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि वार्ड में गंदगी होने से नवजात शिशुओं में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, चिकित्सालय में खराब पड़ी एक्सरे मशीन के साथ अन्य सभी उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि चिकित्सालय की प्रयोगशाला में अनेक जाँच मशीनों की उपलब्धता के बावजूद रीजेंट्स न होने के कारण उन मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जांचों के लिए रीजेंट्स अनुपलब्ध हैं, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जो जाँचें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर कराई जा रही हैं, उनकी रिपोर्ट की ऑनलाइन उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने ओपीडी काउंटर की सकरी खिड़की को बड़ी करने और पंजीकरण कराने के संबंध में निर्देश दिए। बाहर की ओर स्पष्ट रूप से चस्पा करने, ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था अलग-अलग करने, चिकित्सालय की समय सारणी/ओपीडी अवधि की सूचना बड़े-बड़े अक्षरों में ओपीडी काउंटर पर प्रदर्शित करने और चिकित्सकों के कमरे के बाहर उनके नाम और मोबाइल नंबर सहित अंकित करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, स्टॉक रजिस्टर में अंकित औषधियों की मात्रा में भी भिन्नता पाई गई। रैन्डम तौर पर दो दवाइयों का निरीक्षण किया गया, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए।

वहीं, जननी सुरक्षा योजना में अनेक लाभार्थियों के बैंक खाते उपलब्ध न होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका। इसे लेकर सभी लाभार्थियों के आवश्यक अभिलेख संकलित कर भुगतान प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए गए।

अंत में, एचआरपी रजिस्टर भी अत्यंत जीर्ण अवस्था में पाया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की संख्या भी कम थी। सभी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : Kanpur Explosion : कानपुर में अवैध पटाखा भंडारण से स्कूटी ब्लास्ट मामले में पांच दुकानदार हिरासत में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें