लखनऊ: निलंबित किए गए होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा

लखनऊ: यूपी में प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है। निदेशक पद के लिए कोई भी प्रधानाचार्य दावेदार नहीं हैं। ऐसे में विभागीय आईएएस व पीसीएस को चार्ज दिया जा सकता है।

प्रमुख सचिव रंजन कुमार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक दिनांक 29.05.2025 के माध्यम से प्रो० अरविन्द कुमार वर्मा, निदेशक होम्योपैथी के विरुद्ध प्रेषित प्राथमिक जांच आख्या एवं स्थानांतरण सहित पदीय दायित्वों के निर्वहन में संदिग्ध भूमिका, कर्तव्यनिष्ठा का अभाव एवं भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर दिग्भ्रमित करने की प्रवृत्ति तथा शिथिल एवं सवेदनहीन कार्यशैली के दृष्टिगत प्रो० अरविन्द कुमार वर्मा, निदेशक, होम्‌योपैथी को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 में विहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय/अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उन्हें राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, गाजीपुर से सम्बद्ध किया जाता है।

निलम्बन की अवधि में प्रो० अरविन्द कुमार वर्मा को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग-2 से 4 मूल नियम-53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बाराबर देय होगी। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की राशि पर मंहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा, जिन्हें निलम्बन से पूर्व से प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ता अथवा मंहगाई भत्ता का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नहीं था।

निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे। जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा इस मद में वास्तव में व्यय किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भते अनुमन्य है। उपर्युक्त प्रस्तर-2 में उल्लिखित मदों पर भुगतान तभी किया जायेगा, जब प्रो० अरविन्द कुमार वर्मा इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह अन्य किसी सेवायोजन व्यापार, वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे हैं। यह आदेश सक्षम स्तर के अनुमोदनोपरान्त निर्गत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/

अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत