
- बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या चिकित्सालय में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का उद्घाटन आज
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यूनिट का उद्घाटन कर मरीजों को देंगे सौगात
बीकेटी, लखनऊ। लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र सौ शैय्या चिकित्सालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का उद्घाटन फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट में 44 बेड होंगे। जिएमें एमएनसीयू,जनरल पीडियाट्रिक वार्ड, एलएमयू शामिल है।एमएनसीयू लखनऊ का पहला और प्रदेश का सबसे बड़ी यूनिट होगी।इसके अलावा “स्पोक और हब” मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का भी शुभारंभ होगा।

बता दें कि लैब को लखनऊ की आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जाएगा। जिसमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, गुड़म्बा, माल, मलिहाबाद, काकोरी व जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर से खून के नमूने लेकर जांच की जाएगी। इस लैब का संचालन 24 घंटे होगा। इसमें कई तरह की खून की जांचे भी हो सकेगी।डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि मरीजों को सभी तरह की दवाएं भी मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है। मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा। वही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण भी किया जाएगा।”

सीएमएस डॉ.वीके शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 112 बेड हैं। जिसमें 27 डॉक्टर कार्यरत हैं।इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालन की जा रही हैं लोकार्पण के पश्चात आरएसएम चिकित्सालय में 156 बेड हो जाएंगे। यहां 24 घंटे इमरजेंसी, पैथोलॉजी जांच, रेडियोलोजी की सुविधा,मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही साथ जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान व विधायक योगेश शुक्ला, महानिदेशक डॉ रतन पाल सिंह सुमन,अपर निदेशक डॉ.जीपी गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेंद्र बहादुर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।