
- डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को किया संबोधित, नर्सेज का जताया आभार
- कहा- हर परिस्थिति में मरीज का साथ देती हैं नर्स, योगदान को नहीं भुला सकते
लखनऊ: किसी भी चिकित्सा संस्थान को सफल बनाने में चिकित्सकों का जितना योगदान होता है, उतना ही नर्सेज (उपचारिका) का भी होता है। नर्सेज किसी भी मरीज को देखभाल अपने पारिवारिक सदस्य की तरह करती हैं। कुशल नर्सेज के बिना कोई भी चिकित्सा संस्थान लंबे समय तक काम नहीं कर सकता। नर्सेज चिकित्सा जगत की रीढ़ की हड्डी हैं। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस- 2025 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश भर से आईं नर्सेज का स्वागत किया एवं आयोजकों का आभार जताया।
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्विवद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नर्सेज ने किसी भी परिस्थिति में मरीजों का साथ नहीं छोड़ा। फिर चाहे वे युद्ध हो या महामारी। नर्सेज के अतुल्यनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चिकित्सा जगत चिकित्सकों के बिना अधूरा है, वैसे ही नर्सेज के बिना भी चिकित्सा संभव नहीं है। चिकित्सक मरीज की बीमारी का पता लगाते हैं, उनका उपचार करते हैं लेकिन देखभाल नर्सेज करती हैं। मरीजों को पूर्ण रूप से स्वास्थ करा कर घर भेजने का काम नर्सेज का ही होता है।
कार्यक्रम में पूर्व कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय डॉ० हेम चंद्रा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिटायर्ड मेजर जनरल सुशीला शाही, अध्यक्ष, ट्रेंड नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश चैप्टर कुमुदिनी मिश्रा, संस्थापक, समर्पण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट प्रोफेसर आरएस दुबे, प्रबंध निदेशक, एडमी नचिकेता दीक्षित, मनीष वैष्णव, प्रदीप गंगवार, संकेत बाली, डॉ. बीके राणा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/