
लखनऊ। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे। खिलाड़ियों में उन्हें अपने बीच पाकर खासा उत्साह देखने को मिला।
इस खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों के बाद राजनाथ सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें भी करेंगे।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट किए।