लखनऊ : कठौता झील में मिली युवती की लाश….कुछ दूर पड़ी थी चप्पल; हत्या की आशंका

डायल 112 में तैनात थी युवती, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला

लखनऊ। हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में रविवार दोपहर एक युवती का शव उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं।


घटनास्थल से कुछ दूरी पर झील के किनारे हवाई चप्पल पड़ा मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ चिनहट भरत पाठक मामले की छानबीन कर शव को झील से बाहर निकलवाया और पड़ताल शुरू की तो शव की पहचान सीतापुर जिले के करसंडा थाना संधना निवासी 25 वर्षीय प्रियंका कन्नौजिया के रूप में हुई। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह साफ सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई