
डायल 112 में तैनात थी युवती, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
लखनऊ। हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील में रविवार दोपहर एक युवती का शव उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर झील के किनारे हवाई चप्पल पड़ा मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ चिनहट भरत पाठक मामले की छानबीन कर शव को झील से बाहर निकलवाया और पड़ताल शुरू की तो शव की पहचान सीतापुर जिले के करसंडा थाना संधना निवासी 25 वर्षीय प्रियंका कन्नौजिया के रूप में हुई। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह साफ सकेगी।