Lucknow : पारा थाना क्षेत्र में हाथ-पैर बंधा मिला शव, हत्या की आशंका

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव बोरे में हाथ पैर बंधा हुआ मिला है। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भिजवाकर पहचान करने में जुट गई। शव की दशा को देखकर पुलिस हत्या से जोड़कर देख रही है।

पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि विक्रम नगर पुल के नीचे कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव बाेरे में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे से शव को निकलवा कर और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष लग रही है। रस्सी से उसके गले में हाथ पैर काे बंधा गया है। शव की दशा को देखकर लग रहा है कि हत्या के बाद युवक के शव को बोरे में भरकर कूड़े के ढेर में फेंका गया है। हत्या कही और की गई है।

एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कूड़े के ढेर में एक युवक की लाश बोरे में मिली है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान के लिए लखनऊ समेत आसपास जिलों के थानों में फोटो भेज दी गई हैं। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें