लखनऊ , शहीदों के बलिदान को आज भी हमारा देश नमन करता है। दरअसल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रान्तिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहड़ी के बलिदान दिवस के अवसर पर काकोरी शहीदों की स्मृति एवं काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 36वीं साइकिल यात्रा’ का आयोजन किया गया। उ०प्र० क्रान्तिकारी परिषद द्वारा सुभाष चौक, लखनऊ से काकोरी शहीद स्मारक काकोरी तक हुए इस आयोजन में काफी संख्या में लोग जुटे।
काकोरी शहीद स्मृति यात्रा को मुख्य अतिथि प्रोफेसर नलिन रंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीदों के योगदान की चर्चा की।
साइकिल यात्रा प्रातः सुभाष चौक से चलकर कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद, रकाबगंज, मेडिकल कॉलेज चौराहा, बालागंज दुबग्गा होते हुए काकोरी शहीद स्मारक पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर ‘अमुक आर्टिस्ट ग्रुप’ द्वारा व अनिल मिश्र ‘गुरू जी द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक “और करो तुम जय जयकार” का प्रदर्शन किया गया। साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर काव्यगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में शशांक शेखर सिंह, अनूप मिश्र, सुरेन्द्र तिवारी ‘रंगकर्मी’ अभिनीत जैन, कृष्णानन्द राय (पर्यावरणविद), सोनल ठाकुर ‘रंगकर्मी’, श्रीपाल, अरविन्दपति त्रिपाठी, अशोक सिंह आदि सम्मिलित हुए।