Lucknow : निवेश के नाम पर 1 करोड़ 92 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

  • लड़की बनकर व्हाट्सएप चैट से हुई दोस्ती फिर निवेश की बातें

Lucknow : निवेश के नाम पर 1 करोड़ 92 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित शलभ पाण्डेय ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके मोबाइल नंबर पर एक महिला ने, जिसने अपना नाम “भाविका शेट्टी” बताया, व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर मित्रता स्थापित की। इसके बाद चैटिंग एवं कॉल के माध्यम से निवेश कर अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹1,92,92,000 की धनराशि ट्रांसफर करवा ली गई। बाद में पता चला कि उनके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके एक्सिस बैंक खाते के फ्रीज होने के बाद उसने अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनवाए। अभियुक्त ने बताया कि वह “शहजाद” के संपर्क में आया था और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए, जिनका उपयोग साइबर ठगी की धनराशि प्राप्त करने के लिए किया जाता था।

अभियुक्त इमरान गाजी गुडंबा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इस मामले में अभियुक्त के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें