
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाका थाना पुलिस ने शनिवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है।
थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने रविवार को बताया कि बीती रात नाका चौराहे से पकड़ा गया आराेपित ठग मूलरूप से सीतापुर जिले का रहने वाला माे. माेनिश है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बेरोजगार युवकों को चिन्हित कर उनसे दोस्ती करता है और फिर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और अन्य दस्तावेज ले लेता है। इसके बाद उन युवकाें के खाते को हैक करके रुपये निकाल लेता है। जब कोई उससे नौकरी और रुपये के बारे में बात करता है तो वह अन्य प्रक्रिया की बात कहते हुए उनसे और रुपयों की डिमांड करता है। इस तरह से उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इन्हीं पीड़ितों में फर्रूखाबाद निवासी राजीव ने अपराधी मोनिश के खिलाफ छह सितंबर को पुलिस में शिकायत की थी। आरोपित ने उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाले हैं जिसे पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। आराेपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।