लखनऊ: 16, 17 जुलाई को बहराइच नानपारा रेल लाइन का सीआरएस करेंगे परीक्षण

  • भारी बारिश के कारण निरस्त हुई दो ट्रेनें

लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी.पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग के कारण गाड़ी संख्या 52261,52262 एवं 52263,52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है तथा 19, 20,26 एवं 27 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 52259,52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए 16 एवं 17 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य 34.85 किमी के नई विद्युतकर्षण युक्त रेल लाइन का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जायेगा। सीआरएस परीक्षण में मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ गौरव अग्रवाल भी रहेंगें।

रेल संरक्षा आयुक्त बहराइच-नानपारा खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, आर.यू.बी,पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स,रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम के निरीक्षण के साथ नानपारा-बहराइच स्टेशनों के मध्य स्पेशल टेªन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत