
लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में इथेनॉल का टैंकर लूटने वाले एक शातिर गैंग के बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते दिनों आधी रात के समय हुई थी, जब बदमाशों ने असलहे के बल पर एक इथेनॉल से भरा टैंकर लूट लिया था।
इस टैंकर में लगभग 30 लाख रुपये की कीमत का इथेनॉल था, जो शाहजहांपुर से लखनऊ के डिपो जा रहा था। पुलिस ने बताया कि टैंकर में लगा जीपीएस ट्रैकर उनकी गिरफ्तारी में सहायक रहा।
पुलिस ने दुबग्गा थाना क्षेत्र से टैंकर को बरामद किया और इस लूट में शामिल चार बदमाशों के साथ-साथ समूचे गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान लूट में इस्तेमाल की गई एक नई अर्टिगा कार (बिना नंबर प्लेट), एक मारुति कार जिस पर ‘अधिवक्ता उच्च न्यायालय’ लिखा था, 12 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और हजारों लीटर एथेनॉल से भरे ड्रम भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।