Lucknow : भाजपा पार्षद के घर के बाहर पड़ा था गोवंश का सिर, सफाई में पुलिस बोली- कुत्ते खींच लाए होंगे

Lucknow : लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब भाजपा पार्षद अनूप कमल सक्सेना के घर के बाहर गोवंश का कटा सिर मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि कुत्तों ने कूड़ा के पास से मृत गोवंश का सिर खींच लाया हो सकता है।

राजाजीपुरम सेक्टर-13 निवासी शीतला देवी वार्ड की पार्षद अनूप कमल सक्सेना के घर के बाहर शनिवार सुबह गोवंश का सिर देखा गया। इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। पार्षद की पत्नी इस घटना को देखकर घबरा गईं और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों और अधिकारियों को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल से गोवंश का सिर को तुरंत ही अपने साथ ले गए और पुलिस को शिकायत दी। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पास के ही कूड़ा घर के पास यह घटना हुई है।

पुलिस का मानना है कि संभव है कि कई दिन पहले मरे गए गोवंश का सिर कूड़ा घर के पास पड़ा था, जिसे कुत्तों ने खींचकर दूर ले गए। पिछले वर्ष भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब कूड़ा घर के पास एक गोवंश का कंकाल मिला था।

पार्षद अनूप कमल सक्सेना ने बताया कि वे वर्तमान में अहमदाबाद, गुजरात में विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े : KGMU के डॉक्टर के आरोपी का पिता भी था लव जिहादी, सलीमुद्दीन ने की थी 4 शादियां, सभी थी हिंदू; पंजाबी पत्नी का बेटा है रमीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें