
Lucknow : लखनऊ के वीआईपी रोड स्नेह नगर में रह रहे एक दवा कारोबारी दीपक मनवानी के घर से शनिवार को ड्रग विभाग ने स्थानीय पुलिस संग छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीन सिरप और औषधिया बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताया जा रहा है। जब्त दवाओं और सिरप को कस्टडी में ले कृष्णा नगर थाने पर ड्रग विभाग अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
ड्रग विभाग के अपर आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर यह स्थानीय पुलिस संग छापेमारी की गई जिसमें करीब 3 लाख कीमत के कोडीन सिरप (कफ सिरप) और एलोपैथिक औषधी बरामद किया गया है। जिसके आधार पर दीपक मालवानी के खिलाफ आयुष अधिनियम में कार्यवाही की जा रही है।
टीम में ये लोग रहे शामिल
ड्रग विभाग की इस छापेमारी में अपर आयुक्त बृजेश कुमार,डीआई संदेश मौर्या,डीआई विवेक कुमार सिंह और कृष्णा नगर पुलिस टीम सम्मिलित रही।