
- लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही से पनप रहा भ्रष्टाचार
- एरा मेडिकल कॉलेज रोड पर बिना नक्शा पास कराए खड़ी कर दी गई 7 मंज़िला इमारत
लखनऊ। शहर में भ्रष्टाचार की एक और तस्वीर सामने आई है, जहाँ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की आंखों के सामने नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। एरा मेडिकल कॉलेज रोड स्थित सज्जाद बिल्डर ने बिना एलडीए से नक्शा पास कराए 7 मंजिला इमारत का निर्माण कर डाला। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध निर्माण की जानकारी एलडीए को होते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

जानकारी के मुताबिक, निर्माण कार्य महीनों से चल रहा था। शिकायतों के बाद एलडीए ने औपचारिक रूप से इमारत को सील तो किया, लेकिन निर्माण कार्य लगातार चलता रहा। सूत्रों का कहना है कि एलडीए के इंजीनियरों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण संभव हो पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सज्जाद बिल्डर दबंग प्रवृत्ति का है और उसके रसूख के चलते एलडीए अधिकारी भी कार्रवाई से बचते रहे। जब मामले ने तूल पकड़ा तो एलडीए ने कार्रवाई की बजाय मामला न्यायालय में डाल दिया। अब स्थिति यह है कि कोर्ट में “डेट पर डेट” मिल रही है, लेकिन निर्माण जस का तस खड़ा है।

इस पूरे प्रकरण में मंडलायुक्त रोशन जैकप ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन एलडीए ने मंडलायुक्त को भी गुमराह किया और अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
इस मामले ने यह साफ कर दिया है कि लखनऊ में बिल्डरों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण का कारोबार फल-फूल रहा है। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाता है या यह मामला भी फाइलों में दबा रह जाएगा।