Lucknow : 7 करोड़ के गबन का आरोपी ठेकेदार आजाद सिंह गिरफ्तार

Lucknow : ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने लखनऊ के आशियाना इलाके से एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। यह मामला वर्ष 2012-13 का है, जब गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक में पांच विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य कराए जाने थे।

आरोप है कि कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित ठेकेदार ने इन कार्यों को मानकों के अनुरूप पूरा नहीं किया।

इसके चलते सरकार को लगभग 7 करोड़ रुपये की शासकीय धन की हानि हुई।

इस प्रकरण में गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें