लखनऊ : 9 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने वाले परिचालक की संविदा समाप्त

लखनऊ : परिवहन निगम ने बिना टिकट 9 यात्रियों को यात्रा कराने वाले परिचालक पवन कुमार शुक्ला की संविदा समाप्त कर दी है। पवन कुमार शुक्ला द्वारा बिना टिकट का गिरोह संचालित किया जा रहा था।

सुल्तानपुर डिपो में तैनात संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है। पवन कुमार शुक्ला भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हुए 09 यात्रियों के टिकट नहीं बनाए थे, जिसमें मोतिगरपुर से सुलतानपुर के लिए 07 यात्री एवं कादीपुर से सुलतानपुर के लिए 02 यात्री शामिल थे।

पंकज कुमार अम्बेश, सहायक यातायात निरीक्षक एवं रामजगत, सहायक यातायात निरीक्षक, स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्क्वायड ने सुलतानपुर डिपो की वाहन संख्या यूपी 42 बीटी 5388 में 16 जुलाई को परिचालक पवन कुमार शुक्ला के विरुद्ध शासन को जांच रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें उनके विरुद्ध 09 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराना पाया गया था।

प्रबंधक प्रवर्तन गौरव वर्मा ने बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने से अब तक की गई कार्रवाई में 100 से अधिक इस प्रकार की घटनाएं पाई गई हैं। एक बड़े पैमाने पर डब्लूटी का गिरोह चलाया जा रहा है, जिसमें इनकी महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई है।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज