
- एनएसयूआई ने लगाया पोस्टर, लिखा – ‘इंदिरा गांधी जी होना आसान नहीं’
लखनऊ। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर इंदिरा गांधी की छवि को केंद्र में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की ओर से लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कई तस्वीरें लगाई गई हैं।
पोस्टर में 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत की निर्णायक भूमिका और 1974 के पोखरण परमाणु परीक्षण की झलक दिखाई गई है। इसके जरिए इंदिरा गांधी के नेतृत्व को ‘निर्भीक और निर्णायक’ बताया गया है।
पोस्टर पर एक बड़ा संदेश लिखा गया है – “इंदिरा गांधी जी होना आसान नहीं।”

कांग्रेस ने इस संदेश के माध्यम से इशारा किया है कि वर्तमान सरकार विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर इंदिरा गांधी जैसी स्पष्टता और सख्ती नहीं दिखा पा रही है।
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर मौजूदा सरकार को यह याद दिलाने के लिए है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति सिर्फ भाषणों से नहीं, ठोस फैसलों से चलती है। वहीं भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस अब इतिहास के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि मोदी सरकार ने भी आतंकवाद के खिलाफ कई साहसिक कदम उठाए हैं।
इस पोस्टर को लेकर प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है और दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/