
Lucknow : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से बीजेपी कार्यालय घेरने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकती रही। पुलिस द्वारा रोके जाने पर अजय राय सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सड़क पर ही बैठ गए और केंद्र सरकार व बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
धरना स्थल पर मौजूद अजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस इस कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान “ईडी का दुरुपयोग बंद करो”, “लोकतंत्र बचाओ”, “बीजेपी सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल पार्टी की नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने की है।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। देर शाम तक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठे रहे और केंद्र सरकार से ईडी की कार्रवाई वापस लेने की मांग करते रहे।
यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार









