
- भाजपा के दबाव में अलोकतांत्रिक अभियान से मानसिक दबाव झेल रहे हैं बीएलओ
Lucknow : राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद थाना क्षे़त्र के सरांवा गांव निवासी बीएलओ विजय कुमार वर्मा की शुक्रवार रात एसआईआर के अत्याधिक काम के दबाव के कारण ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय स्वर्गीय विजय कुमार वर्मा के आवास पहुंचे एवं परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की। अजय राय परिजनों से कांग्रेस पार्टी द्वारा सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
विदित हो देश के बारह राज्यों में स्पेशल इंटेनशिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान चल रहा है। आनन-फानन में हो रहे इस अभियान के दबाव के कारण पूरे देश में अब तक 15 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कई बीएलओ ने इस दबाव में अपनी नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया है। नोएडा में सरकारी स्कूल टीचर/बीएलओ पिंकी सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा कि इतने दबाव में न मैं अपना शिक्षण का मूल कार्य कर पा रही हूं और न ही बीएलओ का।
इस मौके पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अजय राय ने कहा भाजपा के दबाव में हो रहे इस अलोकतांत्रिक अभियान में जिस तरह का मानसिक दबाव बीएलओ झेल रहे हैं व अमानवीय है। श्री राय ने कहा कि चुनाव आयोग एसआईआर का दुरपयोग भाजपा के वोटों को बढ़ाने एवं विपक्ष के वोटों को काटने के लिये कर रहा है। वह इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द खत्म भी करना चाहता है जिसके कारण सभी बीएलओ पर बहुत सारा दबाव है।
इस संवेदनहीन कार्य के कारण जिन बीएलओ की मौत हो रही है असल में वह प्राकृतिक न होकर एक तरीके से हत्या है। हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक बीएलओ विजय कुमार वर्मा के परिजनों के लिए एक करोड़ रूपया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।












