आंग्ल नववर्ष पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के व्यापक सुरक्षा इंतजाम, यातायात डायवर्जन लागू

लखनऊ। आंग्ल नववर्ष के जश्न के दौरान लखनऊ में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को लेकर पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बुधवार काे बताया कि हजरतगंज, गोमती नगर, 1090 चौराहा, शहीद पथ और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मॉल, मल्टीप्लेक्स और प्रमुख पिकनिक स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

यातायात को सुचारू रखने के लिए हजरतगंज, महानगर और गोमती नगर क्षेत्रों में व्यापक डायवर्जन लागू किया गया है। महानगर से आने वाले वाहन सिकंदरबाग और सहारागंज की ओर नहीं जा सकेंगे, उन्हें चिरैयाझील और संकल्प वाटिका की ओर मोड़ा जाएगा। हजरतगंज चौराहे से अल्का, मेफेयर और परिवर्तन चौक की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।चारबाग से हजरतगंज जाने वाली बसों को केकेसी और कैंट मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि अयोध्या रोड और कमता से आने वाली बसें लक्ष्मण मेला, गोल्फ क्लब और बंदरियाबाग होकर संचालित होंगी। लालबाग, सप्रू मार्ग और नवल किशोर रोड पर भी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ पुलिस टीमें तैनात रहेंगी और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों और एंटी-रोमियो स्क्वाड को गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जारी रूट प्लान का पालन करें और नियमों के अनुरूप सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से आंग्ल नववर्ष का उत्सव मनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें