सीएम योगी की सुरक्षा पर NSG मॉकड्रिल : 5KD से एक मिनट में पहुंची एंबुलेंस व पुलिस

लखनऊ। राजधानी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए एनएसजी की मॉकड्रिल कराई गई। यह मॉकड्रिल सीएम योगी के आवास, 5 कालिदास मार्ग आवास से शुरू की गई।

बता दें कि सीएम योगी की सुरक्षा के लिए की गई सुरक्षा एनसीजी की मॉकड्रिल के दौरान एंबुलेंस, पुलिस टीम, फायर और इमरजेंसी मेडिकल टीम एक मिनट में पहुंची। इस सुरक्षा व्यवस्था की इस समीक्षा में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने मॉकड्रिल की विधि और प्रक्रिया का अवलोकन किया।

इस मॉकड्रिल का उद्देश्य सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और संभावित खतरों से निपटने की तैयारी करना था। मॉकड्रिल में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिसमें आतंकवादी हमले, बम निरोधक कार्रवाई और अन्य आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी शामिल थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई