लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, बोले- ‘आजादी का असली अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन है’

CM Yogi Flag Hosting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आजादी का असली अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करना है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जब उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा, तभी ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश को सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि इन महानायकों ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरे देश को स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ा और आजादी की नींव रखी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस के उत्सव पर जोर देते हुए सभी से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने “जय हिंद” के नारे के साथ अपने संदेश को समाप्त किया।

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल